मंत्री कुमावत ने जंवाई का गेट खोला
मारवाड़ की लाइफ लाइन जंवाई बांध अपनी भराव क्षमता के नजदीक पहुंच गया
शनिवार क़ो जल संसाधन विभाग ने राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बांध का एक गेट खोला.
- जवाई नहर खंड सुमेरपुर के अधिशाषी अभियंता राज भंवरायत ने बताया कि बांध की कुल भराव क्षमता 6701.60 मिलियन घन फीट है। कुल भराव क्षमता 61.25 फीट है। यह 10वां मौका है जब जवाई बांध के गेट खोले गए। दोपहर 2 बजे एक गेट आधा इंच तक खोल पानी छोड़ा जाएगा।