- खेरवा पाली
वजीर खान कायमखानी
खैरवा में ईद मिलादुन्नबी का जश्न बड़े पैमाने पर मनाया गया।
वक्फ बोर्ड बोर्ड के उपाध्यक्ष वजीर खान एलॉयखानी ने बताया कि ईद मिलाद-उन-नबी मोरक्को का उत्पादन हुआ था।
जुलूस में जुलूस का अंजुमन गुलशने तैयबा समिति के सदर ओर से मजार सदर डुवारा में प्रतिभागियों का स्वागत किया गया
जिसमें समाज सेवी सुरसुथ देवाराम धर्मावत, जबर सिंह राजपुरोहित, भगवत सिंह भाटी, छोटू लाल मेवा, आर आई भरत सिंह, पटवारी बृजपाल सिंह, पाली सदर सी आई साहब चौधरी खेरवा अध्यारी नरपत सिंह, अंजुमने गुलशने समिति तैयबा के सदर अब्दुल हमीद, मुस्लिम समाज के सदर जनाब हाजी बुदु खान, जनाब लतीफ खान, जनाब हाजी हनीफ खान, रज्जब खान, गफ्फार खान, अनवर शामिल हैं। आरिफ खान, मो शरीफ, शाहरुख खान पॅटेशन, मौजूद थे
अंजुमन गुलशने तेयबा समिति द्वारा गांव के गरीबों की ओर से मस्जिद का साफा व माला पहनाकर का स्वागत किया गया
ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर खेल जगत और शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुस्लिम समाज के बच्चों का सम्मान किया गया