टॉप न्यूज़राजस्थान

रोहट में शिक्षकों का सम्मान

पेशनर्स समाज ने किया अभिन्दन

पाली. जिले के रोहट में राजस्थान पेन्शनर्स समाज रोहट के तत्वावधान मे शिक्षक दिवस के उपलक्ष मे वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक बालमुकुन्द व्यास(88)और भगवानचन्द श्रीमाली 89 का माला साफा शाल और श्रीफल भेटकर बहुमान किया गया.

बुजुर्गो ने अपने जीवन के संचित अनुभव और मधुर स्मृतिया सुनाते हुए पूर्व गुरु शिष्य के परस्पर श्रध्दा स्नेह और मान सम्मान की चर्चा करते हुए कहा कि संस्कारित शिक्षा ही सफल जीवन का आधार है आध्यात्मिकता एक प्रबल आत्मशक्ति है

पेन्शनर्स समाज रोहट के अध्यक्ष गणपत दवे ने गुरू वन्दना की इस अवसर पर शान्ति लाल सोनी किशनसिंह राजपुरोहित पूर्ण बी ई ओ बालचन्द शर्मा घीसूसिह शिशोदिया राजेन्द्र दवे विनोद दवे देवीसिह भवरसिह राजपुरोहित घनश्याम व्यास अर्जुन दास माँगी लाल दवे शिवप्रकाश व्यास द्वारकप्रसाद दवे बाबुदास नरेन्द्र व्यास दलाराम पालीवाल और महिला शक्ति मीना कुमारी दवे शीला दवे सुनीता दवे रुक्मणी दवे ने मधुर प्रेरणादायक भजन मनुष्य जन्म अनमोल रे मिट्टी मे ना रोल रे की शानदार प्रस्तुति दी.

गणेश भगवान की आराधना पुजन करते हुए उनके दीर्धायु आरोग्य की मंगलमय शुभकामनाएं की गई. व्दारकाप्रसाद दवे द्वारा सम्मान मे अल्पाहार की व्यवस्था करने पर हार्दिक आभार प्रकट किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!