टॉप न्यूज़देशराजनीतिराजस्थानलोकल न्यूज़

कांग्रेस पर्यवेक्षक व हरियाणा की पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने सर्किट हाउस में लिया फीडबेक

कांग्रेस पद के लिए दावेदारो ने समर्थको के साथ रखा पक्ष

अयोग्य कांग्रेस चयन के लिए पाली आई कांग्रेस पर्यवेक्षक गीता भुक्कल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस पर्यवेक्षक, हरियाणा के पूर्व मंत्री व नेता गीता भुक्कल, पाली जिला अध्यक्ष, केशव चौधरी, प्रदेश महासचिव, संजीव सिंह बारहट के साझीदार उम्मीदवारी

पीएलआई विधायक भीमराज भारती और कांग्रेस अध्यक्ष अजीज दश्त्स कार्यकारी अध्यक्ष पीएलआई कोठारी पूर्व पीएलएच अध्यक्ष मरहबूब टी शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में अभिनन्दन

जनगण न्यूज़

पाली। सोमवार को सर्किट हाउस में सोमवार देर शाम तक कांग्रेसियों का जमावड़ा रहा। कमान के निर्देश पर पर्यवेक्षक अला गीता भुक्कल संगठन अभियान के प्रभारी ऋषी चौधरी जिला प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव और संजीव सिंह बारहवीं पाली में जंहा वे बंद कमरे में जिला अध्यक्ष पद के लिए आए और अपनी प्रतिभा के साथ मिले और अपना पक्ष रखा। इस अवसर पर प्लेलिस्ट के अध्यक्ष हकीम भाई ने पार्टी
विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द प्रदेश सचिव भूराराम सीरपा, प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की ज्वालामुखी सुरबालाकला महिला जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या साक्षात् एक्जीक्यूटिव जिप्सी कोठारी, पूर्व अख्तर पिपरियात हिंगड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मंगलाराम बाडसा, गोरधन प्रजापत
जिप मेहबूब टी, प्रकाश चौहान, राकेश राया, अकरम खरीरी, नेतल हिंगड़, मंगूसिंह दुदावत, सोनम कपूर, सोनम कपूर, मुलायम सिंह परिहार उनकी मारवाडी परम्परा के अनुसार अभिनन्दन किया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस के बास्केटबॉल सचिव भूराराम सीरवी, निज़ाम बिड़ला, मोहन हटेला, जोगाराम कोला, प्रकाश सांखला, दिव्य सांखला, सुमेर सिंह मनावर, गुलाब सिंह गिरवर, भंवर राव, यशपाल सिंह कुंपावत, गोरधन देवासी सहित कई लोगों ने अपने समर्थक के साथ मुलाकात की और अपनी दावा पत्रिका पेश की।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!