बिठुडा पीरान आई माता बडेर का शिलान्यास रविवार को
सेकंडो साल पुरानी आई माता वडेर का जीर्णोद्वार शुरू
बिठुडा पीरान में बंशी पहाडपुर व मकराना संगमरमर पत्थरों से बनेगी ‘आई माता बडेर’
– साढ़े चार सौ वर्ष पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार में कल लगेगा प्रथम पाषाण
-तैयारियां पूर्ण
जनगण न्यूज नेटवर्क
तखतगढ़ । समीपवर्ती बिठूड़ा पीरान में बंशी पहाडपुर पत्थर व मकराना संगमरमर पत्थर से आई माता बढेर बनेगी। रविवार को साढ़े चार सौ वर्ष पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार में घड़ाई का प्रथम पाषाण लगेगा। बडेर के पीरोसा गोपालसिंह व कोटवाल बोलीदाता मेघाराम, गमनाराम रत्तीलाल गहलोत परिवार बिडा पीरान के शुभ मुहूर्त में आयोजन होगा। इस आयोजन में मध्यप्रदेश सहित देशभर के कोने कोने से पर्सनल, डायमंड, गोल्ड एवं सिलवर शिलालेखों के भामाशाह, प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजबंधु शिरकत करेगे। श्री सिद्धी शक्तिपीठ आई माता ट्रस्ट बढेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेमीचंद, पीसीसी के महासचिव भूराराम सीरवी, राष्ट्रीय सीरवी युवा परिषद, अध्यक्ष सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष तगाराम, सचिव मांगीलाल चाणौद, कोषाध्यक्ष मन्नाराम, सहकोषाध्यक्ष मुलाराम, जनता कालोनी के अध्यक्ष लुम्बाराम, लांबिया के गुला महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनलाल भायल, लालाराम बडगांवडा, सीरवी परगना सुमेरपुर के अध्यक्ष दोलाराम व सीरवी छात्रावास उदयपुर के सचिव प्रभुराम चांचोडी, एईएन भूराराम,एईएन ताराचंद, ठेकेदार सकाराम, चाणौद चौताला के अध्यक्ष देवाराम, सीरवी समाज के समस्त पंच पटेल, ट्रस्ट के आजीवन सदस्य शिरकत करेगे।


