विधायक भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता प्रभारी मंत्री से मिले
प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा को जनसमस्याओ को लेकर दिया ज्ञापन
पाली 24 सितम्बर 2025 पाली आगमन पर स्वायत्त शासन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री झाबरसिंह खर्रा को सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान पाली विधायक भीमराज भाटी एवं पाली शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में पूर्व पार्षदों एवं कांग्रेसजनों ने ज्ञापन सौंपकर पाली शहर की ज्वलंत जनसमस्याओं के समाधान तथा नवम्बर 2024 से लंबित पड़े पाली नगर निगम के चुनाव अतिशीघ्र कराने की मांग की उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शहरी सेवा शिविर ऊंट के मुँह में जीरे के समान मिल रहा है लाभ मिल रहा है जो कोई मायने नही रखता पाली की ज्वलंत जनसमस्याएं जस की तस बनी हुई है। बजट के अभाव में खस्ताहाल सड़कें, उजाड़ पड़े सार्वजनिक उधान, नई स्ट्रीट लाइट, गढ्डों का पेचवर्क, सहित सीवरेज समस्या, जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु ड्रेनेज सिस्टम के लिए जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए प्रस्ताव जो लम्बित पड़ा है। नवरात्रि ओर दीपावली पर्व होने के बावजूद सड़कों पर पेचवर्क नही किया जा रहा है। सड़कों पर गड्ढ़े होने के कारण सड़क सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है। नवरात्रि एवं दीपावली त्यौहार को देखते हुए पेचवर्क कार्य करवाकर आमजन को राहत प्रदान कराने की मांग की। तथा जर्जर हालत में पड़े बांडी नदी पुल के लिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप बजट 2023 – 24 में फोरलेन पुल निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे। लेकिन वर्तमान सरकार ने अभी तक वित्तीय स्वीकृति प्रदान नही की है। जनहित में निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से बांडी नदी पुल के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कराने की मांग की। वंही नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल आगजनी में स्वाहा हो गया है। वर्तमान में हॉल वीरान पड़ा है। हॉल के मरम्मत जारी नही किया है। इस दौरान मेहबूब भाई टी, डॉ रमेश चावला, प्रकाश चौहान, ताराचन्द चन्दनानी, इंसाफ मोयल, निर्मल तेजी, दिनेश पंवार, जीसान रंगरेज, प्रमोद सुखाड़िया, मकसूद चूडीघर, हसन भाटी, रिजवान चढ़वा, दिनेश परमार, इमरान तंवर , अशफाक सहित कई लोग उपस्थित थे।



